रीनॉल्ट क्विड का जलवा कीमत बस इतनी कि जब चाहो तब खरीद लो – Renault kiger price in india? वैसे तो रीनॉल्ट की गाड़िया बजट सेगमेंट में होती है और ग्राहक इसे जब जाहे तब खरीद सकता है हाल ही में लांच हुई रीनॉल्ट kiger भी भारतीय बाजार में जलवा बिखेर रही है यह कार एक नयी जनरेशन की कार होने वाली है और इसे ९ जनवरी 2024 को लांच किया गया था रीनॉल्ट कीगर में कई नए फीचर शामिल किये गए है जो की ग्राहकों को खूब पसंद आने वाला है दोस्तों इस कार को काम बजट में काफी ज्यादा संदर लुक्स प्रोवाइड किया गया है जिसकी वजह से ये कार लक्सरी दिखती भी है और लगती भी है रीनॉल्ट कीजर में laxury डिज़ाइन के साथ laxury फीचर भी उपलब्ध है
इस कार की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े |
Renault Kiger feature – रीनॉल्ट कीजर 2024 के अंदर खूब बदलाव किया गया है इसका मतलब इसके अंदर फीचर का updation किया गया है जैसे लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील रेड कलर ब्रेक कैलिपर्स ,irvm और ऑटो फोल्डिंग ORVM जैसे शानदार फीचर शामिल है इसके साथ इस अंदर 4 एयर बैग्स दिया गया है जो की सुरक्षा के लिहाज से काफी ज्यादा अच्छा है और इस कार में एबीएस सिस्टम भी शामिल किया गया है और इस कार में ५ सीट दिया गया है जिससे 5 लोग आसानी से बैठ सकते है price in india .
रीनॉल्ट कीजर कार पावर फुल इंजन – रीनॉल्ट क्विड के के अंदर एक पावर फुल इंजन को प्रोवाइड करि गयी है जो इस कार को काफी बेहतर बनाता है रीनॉल्ट कीजर को वेरिएंट में लांच किया गया है पहला विकल्प में इंजन को 1 लीटर में नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो की 71 bhp का पावर के साथ 96 nm का टॉर्क जेनरेट करता है में दूसरा ऑप्शन में इंजन 1 लीटर में टर्बो पेट्रोल इंजन होता है जो की 99 bhp का पावर तथा 160 nm का टॉर्क genrate करता है ये कार मैनुअल cvt गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है जो उपयोगवकर्ता के लिए बेहतर साबित होती है
रीनॉल्ट कार वेरिएंट – भारती मार्किट में रीनॉल्ट क्विड की तरफ से काफी सरे वेरिएंट मौजूद है जैसे रीनॉल्ट कीगेर कार में RXE,RXT,RXL,RXT{O} AND RXZ वेरिएंट मौजूद है रीनॉल्ट कंपनी की यह कार भारतीय मार्किट में मौजूद अन्य करो को कड़ी टक्कर दे रही है Renault kiger price in india आपको जानकारी होनी चाहिए की भारतीय मार्किट में इन करो की कीमत 6 लाख से ११ लाख तक होती है अगर हम इस गाड़ी की माइलेज की बात करे तो ये कार लगभग 18 से 20 किलोमीटर मिइलेज प्रदान करती है इस कार का फ्यूल टैंक 40 लीटर है इस कार को ४ स्टार रेटिंग मिली है