Kawasaki Ninja ZX10R Ye Features Milta Hai ? Rider Ki Pahli Pasand .

KAWASAKI NINJA :Kawasaki Ninja ZX10R Ye Features Milta Hai ? कावासाकी निंजा ZX10R एक स्पोर्ट्स बाइक है इस बाइक को जापानी कंपनी द्वारा निर्मित किया जाता है इस बाइक का बेस मॉडल २००४ में लांच किया गया था और अब इस बाइक को हर वर्ष में मॉडिफाइड करके मार्किट में लांच किया जाता है जिसके बाद इस बाइक को बाइकर और राइडर द्वारा खूब पसंद किया जाता है इसे सुपर स्पोर्ट्स बाइक भी कहा जाता है लेकिन सुपर बाइक में इस बार कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कावासाकी ने लुक वाइज थोड़े बहुत बदलाव जरूर किये है जैसे बाइक को अब दो कलर में लाइम ग्रीन एंड रोबोटिक वाइट में भी उतारा है

Kawasaki Ninja ZX10R Ye Features Milta Hai ?

इंजन:  ZX10R के अंदर 998 CC के साथ इन लाइन चार इंजन फ़ीट किया गया है जो लिक्विड कूल्ड है इस बाइक में ६ स्पीड गियर बॉक्स यूनिट है जो रियर व्हील को ड्राइव करता है
पावर :इस बाइक के अंदर ताकत बहुत होता है यह 13200 RPM पर 203 HP की मक्सिमम पावर और 114.9 NM का टार्क जेनेरेट करता है

LEGENDARY POWER

image credit https://www.kawasaki.com/en-us/motorcycle/ninja/supersport/ninja-zx-10r
Speed and milege : इस सुपर बाइक का वजन 207 किलोग्राम के लगभग होता है और यह एक पेट्रोल बाइक होता है और इस बाइक के अंदर 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इस बाइक का माइलेज देखे तो ये बाइक लगभग 14 से 15 किलोमीटर का माइलेज देता है और बाइक की राइडिंग रेंज 255 किलोमीटर है इस बाइक की टॉप स्पीड को लेकर कंपनी हमेसा से दावा मे रही है कि इस बाइक की स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटा है यह बाइक महज 3 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती हैं?
Feature ZX10R का इंडिया मे सिंगल सीट के साथ आता हैं जो की इस बाइक की खूबसूरती को बढ़ाता है और स्पीड को इंक्रीज करता है इस बाइक मे ब्लूटूथ सपोर्ट भी मिलता है और बाइक खास एप्लिकेशन के साथ मौजूद है। इस बाइक मे क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया जाता है जो हाईवे पैर राइडिंग करते समय बहुत मदद गार होता है।
4 Riding mode : kawasaki Ninja ZX10R बाइक के अंदर 4 राइडिंग मोड दिया जाता है इसके साथ स्पोर्ट्स, रेन, रोड, और राइडर मिलते है। राइडर मोड को चलाने वाला अपने मन पसन्द से सेट कर सकता है
HANDLE LIKE A NINJA®
Brake and suspension इस बाइक के अंदर 43 mm के शोआ के bff फोर्क सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ शोआ BFRC लाइट शॉक अब्जॉर्बर है दोनो यूनिट को बड़े आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। इस बाइक के फ्रंट व्हील में ड्यूल 330mm ब्रांबो डिस्क ब्रेक लगा होता है जो रेडियल माउंट किए गए है और 4 पिस्टन कैलिपर के साथ आता है और रियर व्हील मे 220mm का डिस्क ब्रेक लगा होता है
  • kawasaki ninja best option on rider
Price : 15.99 lakh 
  1. ye bhi dekhe
  • you may like this https://newsgyans.com/maruti-suzuki-celerio-on-road-price-delhi/

Leave a Comment