Maruti Suzuki Celerio :कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी है ags सिस्टम यानी ऑटो गियर सीफ्ट टेक्नोलॉजी सामिल की गई थी और उस समय लोगों ने इस गाड़ी को खूब पसंद किया था क्योंकि शहर की भीसड़ गर्मी ओर ट्रैफिक मे आपको बार बार क्लच पर पैर रखना बंद जो हो गया था ऐसे मे लोगों को ये गाड़ी खूब पसंद आई।
अब आपको नई सेलेरियो मे नया इंजन ही नहीं बल्कि नया AMT Transmission भी मिलता था जो पहले के मुकाबले इस गाड़ी को ओर ज्यादा बेहतर बना देता है।
Specifications: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार मे मारूति कंपनी की ओर से
मारूति सुजुकी सेलेरियो को कम बजट मे लांच ही किया गया था जिससे ये गाड़ी मध्यम वर्ग परिवार वालो के लिए ये पहली पसंद बनती जाय ओर इसकी मांग भी बढ़ती जाय। ये गाड़ी आपको लगभग नीला, सफेद, ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, और सिल्वर मे शोरुम पर उपलब्ध है
इंजन: आपको जानकारी होनी चाहिए की इस गाड़ी की लगभग चार वेरिएंट उपलब्ध है
Lxi
Vxi
Zxi
Zxi+ और Vxi वेरिएंट मे CNG ऑप्शन भी होता है इस बजट कार मे 1 ltr 998cc पेट्रोल इंजन है जो 67ps का पावर और 89nm का torque जनरेट करता है इस गाडी का इंजन 5 speed Mt gear box से जुड़ा है इस गाडी का माइलेज लगभग 26km/h पेट्रोल पर देता है।
Sefti and feature: इस गाड़ी को लेकर आपके मन मे ये सवाल तो जरूर होगा कि इतने कम बजट मे क्या ये गाड़ी हमारे लिए सुरक्षित है या नहीं। तो आपको बता दें इस गाड़ी को नए प्लेटफार्म पर बनाया गया है और कंपनी कहती है की पुरानी सेलेरियो से ये काफी ज्यादा मजबूत हो गई हैं इसमें एंड्रायड स्पोर्ट के साथ 7 inch टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशन, ऑटोमैटिक पावर विंडो इसके अलावा इसमें डुअलफ्रंट एयर बैग,abs के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
Price: कंपनी ने इस गाड़ी को कई वेरिएंट मे उतारा है मारूति सुजुकी सेलेरियो की कीमत मात्र 4.99 लाख से शुरू होती है और 6.94 लाख तक जाती है जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है।