गरीबो के लिए तोहफा ,New Maruti Suzuki Alto Launch बजट इतना कम और माइलेज इतना ज्यादा की आपके होस उड़ जायेंगे | जाने पूरा डीटेल में
New Maruti suzuki alto : हे दोस्तों अगर आप किसी ऐसी कार की तलाश में है जो आपको लेने के बाद लगे की हां हमने एक बेहतर कार खरीदी है और जो कार हम लेने जा रहे है कम से कम हमारे बजट में हो और वो कार कम तेल पिता हो यानि की उस कार का माइलेज अच्छा होना चाहिए तो दोस्तों आपको कही जाने की जरुरत नहीं है क्योकि हम आपके लिए लाये है एक ऐसी ही कार जो मिडिल क्लास वालो के लिए वरदान है या आप समझ लो सुजुकी वालो ने गरीबो के लिए तोहफा लाये है दोस्तों मारुती कंपनी वालो ने हाल ही में New Maruti Suzuki Alto Launch किया है और आज हम इसी कार के बारे में पूरा डीटेल जानेंगे की इस कार के अंदर कंपनी वालो ने क्या फीचर दिया इस कार की क्या माइलेज रहने वाली है
1. फीचर
2. इंजन
3. माइलेज
4. कीमत
New Maruti Suzuki Alto फीचर्स : दोस्तों अगर हम इस कार के फीचर की बात करे तो इस गाड़ी के अंदर कंपनी वालो ने कमाल के और आधुनिक फीचर प्रोवाइड किये हुए है| जैसे की इस कार के अंदर एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम[ एबीएस ] ड्राइवर और साइड सीट पर बैठने वालो के लिए एयर बैग दिए गए है जो की सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छा है साथ ही साथ इसमें पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट ,अलार्म ,स्पीड वार्निंग और ऑटोमेटिक दरवाजा लॉक जैसे कमाल के फीचर दिया गया है इसके अलावा इसमें इसके अंदर रेडियो ,स्पीकर ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टाइप के अनेक सिस्टम प्रोवाइड किया गया है|
New Maruti Suzuki Alto इंजन : अब हम बात कर लेते है कुछ इसके इंजन के बारे में इस कार के बजट को देखते हुए इस गाड़ी का इंजन काफी पावर फुल बनाया गया है कंपनी ने इस कार को 988 cc का पॉवरफुल इंजन दिया है यह गाड़ी 5300 RPM पर 55.92 BHP का पावर और 3400 RPM पर 82.1 nm का टॉर्क जनरेट करता है i like गरीबो के लिए तोहफा
New Maruti Suzuki Alto माइलेज : अगर हम इस गाड़ी की माइलेज की बात करे तो यदि गाड़ी का इंजन अच्छा है तो इस गाड़ी का माइलेज भी काफी अच्छा है इस गाड़ी के अंदर फ्यूल की बजत अच्छे तरीके से हो जाता है इसका मतलब माइलेज इस गाड़ी की लगभग 29 किलोमीटर का बताया जाता है और आंकड़ा CNG में है
New Maruti Suzuki Alto कीमत : इस कार के बारे में हमने आपको पहले ही बता रखा है की ये कार लो बजट की कार है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है इस गाड़ी की एक्स शो रूम कीमत लगभग 3.90 लाख रूपये रहने वाली है इंडिया में कम बजट की ये सबसे अच्छी कार है ये एक बजट फ्रैंडली कार है गरीबो के लिए तोहफा
इसे भी पढ़े- ये बाइक आपके पसंद की हो सकती है
Conclussion : हा तो दोस्तों इस गाड़ी के बारे में जानकर आपको कैसा लगा ये आप हमे जरूर बातये और हमारे हिसाब से ये कार हम लोगो के लिए काफी अच्छी और बजट कार होने वाली है और यदि आप इस कार को लेना चाहते है तो आप इसे बेसक ले सकते है धन्यवाद