Mahindra bolero neo plus 9 seater launched ? भारत की देसी कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरों नियो प्लस लॉन्च कर दिया है

Mahindra Bolero Neo Plus : जब से महिंद्रा वालो ने भारतीय मार्केट में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस लॉन्च किया है तभी से महिंद्रा की ये 9 सीटर कार भारतीय बाजार मे तहलका मचा के रख दिया है इस बोलेरो की खास बात यह है की यह 9 सीटर है इसके साथ बड़े परिवार वालों के लिए वरदान है इस गाड़ी के अंदर 9 लोगों को आराम से बैठाया जा सकता है अब तक 15 लाख ग्राहकों को दीवाना बनाने वाली ये कंपनी एक भारतीय कंपनी है आइए जानते है इस गाड़ी की इंपोर्टेंट फीचर और कीमत।
Feature : भारत की देसी कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरों नियो प्लस लॉन्च कर दिया है इस 9 सीटर बोलेरो को अच्छे लुक्स साथ इसके अंदर फीचर और पावरफूल इंजन प्रदान किया गया है महिंद्रा वालो ने इस कार को स्टाइलिश डिजाइन प्रीमियम इंटीरियर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ इसे काफी लग्ज़री बनाया गया है।
इंजन: बोलरों नियो प्लस मे 2.2 ltr का दमदार mHawk डीजल इंजन लगा है, जो की 6 speed gear box और रियर व्हील ड्राइव configaration से लैस है इस गाडी के अंदर 22.8 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अन्य खुबिया है
Mahindra Bolero Neo Front View
Milege : बोलेरो नियो प्लस में बेहतर माइलेज के लिए माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है
खूबियां:  महिंद्रा की इस बोलेरो की खास बात यह है की इस कार मे फीचर्स के साथ इसके इंजन को काफी पावर फुल डिजाइन किया गया है 9 सीटर वाली इस गाड़ी मे ज्यादा मजबूती वाली स्टील बाडी सेल, एक्स सैप वाला बंपर, क्रोम इंसर्ट वाली फ्रंट ग्रील एक्स सेप के व्हील कवर, स्टाइलिश हैंड लैप दिखाया गया है
इस गाड़ी के अंदर EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग्स आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, ऑटोमैटिक डोर लॉक इसके अंदर हाइट एडजस्टेबल सीट फ्रंट और रियर पावर विंडो armrest जैसे स्टैंडर्ड फीचर दिया गया है।
Price : Bolero Neo Plus को दो वेरिएंट मे लांच किया गया है जिसमे बोलरो नियो प्लस p4 एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रूपये और Bolero Neo Plus P 10 की कीमत 12.49 लाख रुपए है

Leave a Comment