Tata Tiago ab aur sandar ? टाटा टियागो का नया लुक और भी ज्यादा दमदार देखकर दिल खुश | जाने पूरा डिटेल में
क्या आप एक ऐसी कार की तलाश में है जो की देखने में अच्छा हो और उस कार का डिज़ाइन काफी शानदार हो और तो और हमारे बजट में भी हो और भारती सड़को पर दौड़ने के लिए उपयुक्त हो ? तो दोस्तों कहीं और जाने की जरुरत नहीं है आपको इस आर्टिकल में इस कार के बारे में बताएँगे पुरे डिटेल में |टाटा की टिआगो कार 2024 में एक मस्कुलर लुक्स के साथ भारती बाजार में आयी है इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार का शानदार माइलेज ,आधुनिक फीचर और आकर्षक डिज़ाइन का शानदार गाड़ी पेश की गयी है
Tata Tiago का कैसा रहेगा डिज़ाइन – टाटा टिआगो के डिज़ाइन की बात करी जाये तो टाटा टिआगो 2024 में काफी ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी लुक्स के साथ उतारी गयी है इस कार में स्टाइलिश हेडलैम्प्स दिया गया है और LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और साथ में एक आकर्षक ग्रिल प्रोवाइड किया गया है
INTEREAR कार का इंटीरिअर भी काफी आरामदायक प्रीमियम और मस्कुलर है इसके अंदर अच्छी और HAVY मटेरियल इस्तेमाल किये गए है और इस गाड़ी के अंदर की सुभिधाओ को अटैच किया गया है जैसे – टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूस कण्ट्रोल जैसे सिस्टम शामिल है
टाटा टिआगो परफॉरमेंस और इंजन – टाटा टिआगो दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है जिसमे पहला इंजन 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.0 रेवाट्रोन CNG इंजन |
अगर हम पेट्रोल इंजन की पावर की बात करी जाये तो पेट्रोल इंजन में 86 BHP का पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि cng इंजन 70bhp का पावर और 90 nm का टॉर्क जेनरेट करता है
माइलेज – इस गाड़ी का दो वेरिएंट में इंजन होता है और दोनों बेहतरीन माइलेज प्रदर्शन करती है जिसमे पेट्रोल गाड़ी का माइलेज लगभग 19 से 26 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG कार का माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है |
क्या यह कार सुरक्षित है – सुरक्षा के लिहाज से इस कार के अंदर डुअल एयर बैग्स ,एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम[ ABS ],इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन{ EBD }और कार्नर EBD स्टेबिल्टी कंट्रोल शामिल है
TATA TIAGO Price क्या होने वाला है – टाटा टियागो की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5.65 लाख होने वाला है जो इस साल की सबसे काम बजट की कार होने वाली है
क्या टाटा टिआगो sweaft से बेहतर है? क्या टिआगो स्वीफ्ट को भी FAIL कर रहा है –
- kon si kaar jyada behtar hai
देखो भैया टाटा टिआगो २०२४ में स्विफ्ट से सस्ती भी है अच्छी भी है टाटा टिआगो की शुरुआती कीमत भारत में 5.65 लाख है जबकि मारुती सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती कीमत भारत में 6.24 लाख है इन दोनों कारो में सबसे सुरक्षित कारो की बात करे तो टिआगो का परफॉरमेंस बेहतर है क्योकि इस टिआगो कार को ग्लोबल एनसीएपी में 4 स्टार रेटिंग मिली है जबकि स्विफ्ट को ग्लोबल एनसीएपी में २ स्टार रेटिंग मिली है अब आप इन सभी बातो से अच्छी तरह से समझ गए होंगे की कोन सी कार ज्यादा बेहतर है